Meghalaya Honeymoon Murder Case : इंदौर, मध्यप्रदेश। सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी मृतक राजा रघुवंशी के घर पहुंचा। यहां गोविंद ने राजा की मां और भाई से मुलाकात की। मीडिया से चर्चा के दौरान गोविंद ने कहा कि, वो राजा की तरफ से लड़ेगा और अगर उसकी बहन दोषी है तो उसे फांसी होनी चाहिए।
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, “सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है। उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। हमने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं। हम राजा (रघुवंशी) की ओर से लड़ेंगे।”
राजा रघुवंशी के घर पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने यह भी कहा कि, “राज कुशवाह हमेशा उसे (सोनम) ‘दीदी’ कहकर बुलाता था। पिछले तीन सालों से सोनम, राज कुशवाह को राखी बांधती आ रही है।”
“अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी होनी चाहिए। अब तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100% यकीन है कि उसने ही यह हत्या की है। इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाह से जुड़े हुए हैं। हमने सोनम रघुवंशी से अपने संबंध तोड़ लिए हैं। मैं राजा के परिवार से माफी मांगता हूं।”
सोनम के भाई गोविंद से मुलाकात के बाद राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए। उसे राजा के लिए दुख है, सोनम के लिए नहीं। गोविंद की कोई गलती नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि, “मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था क्या तो उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था। मैंने उससे पूछा कि उसने उसे क्यों नहीं मारा? तो उसने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां मीडिया और पुलिस थी।”
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, “गोविंद (सोनम रघुवंशी का भाई) मेरे संपर्क में था। उसने मुझसे कहा कि वह मेरे घर आएगा और वह कबूल करना चाहता है कि उसकी बहन ने गलती की है। वह कहना चाहता था कि उसकी बहन को उसकी गलती के लिए फांसी पर लटका देना चाहिए।”