Corona Active Cases in CG: छत्तीसगढ़ में मिले कोविड के 7 नए मरीज, रायपुर- बिलासपुर रेड जोन घोषित

Corona Active Cases in CG: छत्तीसगढ़ में मिले कोविड के 7 नए मरीज, रायपुर- बिलासपुर रेड जोन घोषित

Corona Active Cases in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड 7 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर से 2, बिलासपुर से 3, दुर्ग और बेमेतरा में एक-एक मरीज हैं। इसके प्रदेश कोविड केस की कुल संख्या 69 हो गई है। जिला प्रशासन ने रायपुर और बिलासपुर को रेड जॉन घोषित किया है।

Read More : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अविवाहित बेटी की संपत्ति पर दत्तक पिता का कोई हक नहीं, याचिका खारिज

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 69 कोविड केस में से 21 रिकवर हो चुके हैं। वहीं 48 एक्टिव हैं। इस महीने कोविड के सबसे ज्यादा मरीज बीते शुक्रवार 6 मई को मिले थे। एक ही दिन में रायपुर में 11, बिलासपुर में 5 और बालोद में 1 कुल 17 मरीज मिले थे। नया वैरिएंट आने के बाद से ये एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा था। इसी के बाद से रायपुर और बिलासपुर को रेड जोन घोषित कर दिया गया।

Read More : Naxalism in CG: छत्तीसगढ़ में 77% नक्सलवाद, पड़ोसी राज्यों पर भी असर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

सरकारी जिला अस्पतालों और दूसरे हेल्थ सेंटर्स में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल सभी तरह के स्टाफ की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि, अब तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बालोद, बस्तर और बेमेतरा कुल छह जिलों में कोविड के पेशेंट मिल चुके हैं। सैंपल कलेक्शन से लेकर कोविड मरीज के इलाज तक की ट्रेनिंग स्टाफ को दी जा रही है। साथ ही एमरजेंसी सिच्युएशन से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी कराई गई है।

कहाँ कितने एक्टिव केस

48 एक्टिव केस हैं। 43 होम आइसोलेशन में हैं। 4 ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं, वहीं 1 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

Read More : CG Crime News: हत्यारे भाई को कुछ ही घंटों में पुलिस ने दबोचा, संपत्ति के विवाद के चलते किया था मर्डर

सबसे ज्यादा 20 एक्टिव केस रायपुर में है

बिलासपुर में 16

दुर्ग में 8

बालोद में 1

बस्तर में 1

महासमुंद 1

बेमेतरा 1


Related Articles