Raipur News: संकरी गांव में अवैध शराब बिक्री और अतिक्रमण की बाढ़, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी

Raipur News: संकरी गांव में अवैध शराब बिक्री और अतिक्रमण की बाढ़, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी

रायपुर। Raipur News जिले के ग्राम संकरी (जावा) में अवैध शराब बिक्री, अतिक्रमण और खुले में मवेशियों की चराई की बढ़ती समस्या से ग्रामीणों में आक्रोश गहराता जा रहा है। सोमवार को ग्राम पंचायत संकरी के सरपंच, उपसरपंच, पंचों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मिलकर तहसीलदार और थानाध्यक्ष को संयुक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इन दोनों समस्याओं पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीण प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि गांव में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिससे युवाओं में नशे की लत, घरेलू विवाद, और अपराध जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। महिलाओं और बुजुर्गों ने बताया कि गांव का शांतिपूर्ण वातावरण अब शराब के कारण अशांत होता जा रहा है। इसी तरह, खुले में मवेशियों की चराई से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मेहनत से उगाई गई फसलें मवेशियों द्वारा नष्ट की जा रही हैं। बार-बार मना करने के बावजूद मवेशियों को खुला छोड़ा जा रहा है, जिससे किसानों में गहरा रोष है।

सरपंच लिना वर्मा, उपसरपंच सरिता साहू, सहित प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब बिक्री पर कठोर कार्रवाई की जाए और पशु मालिकों को चेतावनी देकर खुले में चराई पर प्रतिबंध लगाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में विक्की वर्मा, निखिल वर्मा, गिरवर दास मानिकपुरी, कमलेश राव, गोपी साहू, कुबेर दास, डॉ. खेमन लाल साहू, और कई ग्रामीण शामिल रहे।


Related Articles