यूपी के हापुड़ में बुधवार को हुए हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया। हादसे से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मरने वाला व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्वीमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहा है। नगर के मोहल्ला रफीक नगर निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाला दानिश बुधवार की दोपहर को अपनी पत्नी रेशमा और अन्य परिजन व बच्चों के साथ गांव मुर्शदपुर स्थित एक स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। कई घंटों तक वहां मस्ती की। घटना से पहले स्वीमिंग पूल पर पत्नी के साथ डांस करने का दानिश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में उसकी पत्नी रेशमा भी उसके साथ है।
बताया गया कि इसके साथ ही उसने सेल्फी भी ली थी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रुकी। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेशमा और दानिश काफी खुश थे। लेकिन दानिश को क्या पता था कि यह उसकी आखिरी मस्ती का वीडियो है। वहां से लौटते समय पड़ाव के पास मिनी लैंड स्कूल के सामने हुए इस हादसे में दानिश और उसकी बाइक पर सवार चार बच्चे की मौत हो गई। दानिश की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दानिश की आखिरी वायरल वीडियो को देख परिजन और आसपास के लोगों की आंखें नम हो गई थी।
#WATCH
— Dinesh Rathour (@DineshRath91184) July 3, 2025
यूपी के हापुड़ में बुधवार को हुए हादसे में मारे गए पति-पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों बच्चों संग स्वीमिंग पुल में रील बनाते नजर आ रहे हैं। हादसे पहले दोनों ने काफी मस्ती की थी। मौत से पहले के इस वीडियो में पति-पत्नी काफी खुश नजर आ रहे हैं। pic.twitter.com/Zj48W13hDD
चार बच्चों समेत पांच लोगों की हुई थी मौत
हापुड़ में बुधवार की देर रात हुए दर्दनाक हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र में रफीकनगर माजिदपुरा के रहने वाला दानिश अपनी दो बेटियों के साथ दो अन्य बच्चों को लेकर बुधवार शाम एक ही बाइक से थाना हाफिजपुर के गांव मुर्शीदपुर में स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। देर रात साढ़े 10 बजे के बाद वापस लौटते समय हाफिजपुर थानाक्षेत्र में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर पड़ाव के पास विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी।
कैंटर की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बाइक सवार दानिश और उसकी दो बेटियों सहित सभी की मौत हो चुकी थी। हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया था कि पांचों की पहचान रफीक नगर निवासी 36 वर्षीय दानिश और उसकी बेटियां पांच साल की समायरा, छह साल की माहिरा और तरताज की आठ साल की बेटी समर और सरताज के भाई वकील की आठ साल की बेटी माहिम के रूप में हुई है।
घर पहुंचे 5 शव तो मचा कोहराम, कठोर कार्रवाई की मांग की
हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा और रफीक नगर में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में मृतकों के शव घर पहुंचे। उनके शव घर पहुंचने पर परिवार समेत मोहल्ले में कोहराम मच गया। जिसके बाद उनके घर लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढांढस बांधा। गौरतलब रहे कि बुधवार की रात को मोहल्ला मजीदपुरा निवासी दानिश अपने परिवार के साथ जिला बुलंदशहर थाना गुलावठी के गांव मीठेपुर में स्थित स्विमिंग पूल गया था। वापस घर लौटते समय दानिश बाइक पर समर,महिरा, समायरा और माहिम के साथ बाइक से सवार होकर घर लौट रहे थे। दानिश जैसे ही थाना हाफिजपुर क्षेत्र के पड़ाव पर पहुंचा तो कैंटर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई थी।