विदेश मंत्री जयशंकर पर लंदन में हमले की कोशिश, पुलिसवालों के सामने खालिस्तान समर्थकों ने फाड़ा तिरंगा

विदेश मंत्री जयशंकर पर लंदन में हमले की कोशिश, पुलिसवालों के सामने खालिस्तान समर्थकों ने फाड़ा तिरंगा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी छह दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर हैं। बुधवार को उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। वहीं, उन्होंने आज लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर बात की।

गौरतलब है कि विदेश मंत्री के चैथम हाउस पहुंचने से पहले वहां पर कुछ खालिस्तान समर्थक मौजूद थे। वो देश विरोधी नारे लगा रहे थे। इसी बीच जयशंकर जब चैथम हाउस से रवाना हो रहे थे तो उन पर हमले की कोशिश की गई।

एस जयशंकर के सामने शख्स ने तिरंगे का किया अपमान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी के आगे आकर तिरंगा झंडा फाड़ने लगा। व्यक्ति की इस हरकत को देखने के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से दूर ले गए। वहीं, एक तरफ कुछ खालिस्तान समर्थक अपने हाथों में खालिस्तान का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

POK मिलते ही कश्मीर मसला हल हो जाएगा: जयशंकर
बता दें कि जब स्वतंत्र नीति संस्थान चैथम हाउस में कश्मीर मुद्दे पर विदेश मंत्री से सवाल पूछा तो डॉ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को खाली करने से कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा।

विदेश मंत्री ने आगे कहा, “कश्मीर में हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने में अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक कदम था। फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था। चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, तीसरा कदम था।

क्या है लंदन-आयरलैंड यात्रा का उद्देश्य?
इस यात्रा का उद्देश्य भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देना है, जिसमें व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंध और रक्षा सहयोग शामिल हैं। ब्रिटेन यात्रा के बाद, जयशंकर 6-7 मार्च को आयरलैंड की यात्रा करेंगे, जहां उनका आयरिश विदेश मंत्री साइमन हैरिस से मिलने, अन्य अधिकारियों से बातचीत करने और भारतीय प्रवासियों से मिलने का कार्यक्रम है।


Related Articles