इंदौरः हनीमून ट्रिप पर मारे गए राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज ने साजिश रची, भाड़े के किलर हायर किए, मेघालय की पहाड़ियों में मर्डर को अंजाम दिया। अब इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाना-लिखाना बहुत अच्छी बात है, लेकिन संस्कार भी देना चाहिए। बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं। हमारे इंदौर को उस बेटी ने कंलकित कर दिया है।
Read More : Corona Active Cases in CG: छत्तीसगढ़ में मिले कोविड के 7 नए मरीज, रायपुर- बिलासपुर रेड जोन घोषित
उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं सब मुझ से पूछ रहे हैं। मुझे इस पर बात करने में शर्म आती है। बच्चों में संस्कार हो तो वे कभी ऐसा नहीं कर सकते। इसलिए माता-बहनों एक रोटी कम खाना, लेकिन संस्कार जरूर देना। शिक्षा दे दी संस्कार नही दिए तो वो पशु बन जाता है। कनकेश्वरी देवी ने भी कहा है और मैनें किताब में भी पढ़ा है कि ऐसी महिला जिसमें शर्म, ममता, प्यार नहीं हो वो पूतना होती है। ऐसे बच्चे भी जिनमें करुणा नहीं है, वो दैत्य बन जाते हैं। जो सोनम के साथ लड़के पकड़े गए हैं, वो भी नशा करने वाले है। रोज नशा करते थे। नशे में कर दिया।
Read More : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अविवाहित बेटी की संपत्ति पर दत्तक पिता का कोई हक नहीं, याचिका खारिज
शिलॉन्ग पुलिस का दावा, हत्या के बाद सभी 11 किमी दूर इकट्ठा हुए
शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने कहा, ‘राज के साथी तीनों सुपारी किलर्स ने कबूला है कि सोनम 22 मई को शिलॉन्ग पहुंच गई थी। राजा को मारने का प्लान-ए इसी दिन का था। इसके लिए सोनम ने तय किया था कि वह राजा को पहाड़ पर ले जाएगी। शिलॉन्ग पुलिस ने दावा किया कि तीनों किलर्स भी वहां मौजूद होंगे। इसी बीच सेल्फी लेने के बहाने वो राजा को खाई में धक्का दे देगी। लेकिन, बारिश और अंधेरा होने के कारण प्लान ए कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद प्लान बी पर काम किया। इसमें अगले दिन राजा को पहाड़ पर ले जाकर मार दिया। हत्या के बाद सभी आरोपी क्राइम सीन से 11 किमी दूर इकट्ठा हुए थे।