Best TV Sell : 32 से 65 इंच तक के Smart TV पर तगड़ी छूट, मिलेगी थिएटर जैसी स्क्रीन, DJ जैसा साउंड, सबसे सस्ता ₹10,499 का

Best TV Sell : 32 से 65 इंच तक के Smart TV पर तगड़ी छूट, मिलेगी थिएटर जैसी स्क्रीन, DJ जैसा साउंड, सबसे सस्ता ₹10,499 का

Best TV Sell नया Smart TV खरीदना चाहते हैं लेकिन सेल आने का इंतज़ार कर रहे हैं तो बता दें कि अभी Amazon पर बिना सेल के JVC QLED TVs पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी मॉडल्स पर भारी छूट मिल रही है। सेल में मिलने वाले सबसे सस्ते स्मार्ट टीवी की कीमत बैंक डिस्काउंट के बाद 10499 रुपये है। JVC टीवी पर यह सेल आज 21 फरवरी से शुरू हुई है और यह 28 फरवरी तक चलेगी। चलिए डिटेल में जानते हैं कि अमेजन पर किस स्क्रीन के स्मार्ट टीवी को कितने रुपये में खरीद सकते हैं।

Read More : AFG vs SA Champions Trophy 2025 : साउथ अफ्रीका की तूफानी बल्लेबाजी, रिकल्टन के शतक की वजह से अफगानिस्तान को मिला 316 का टारगेट

JVC QLED TV पर इतने रुपये की छूट

  • सेल में JVC टीवी का मॉडल LT-32NQ3165C, 32 इंच टीवी को बैंक डिस्काउंट के साथ 10,499 रुपये में मिल रहे हैं।
  • सेल में JVC 43 इंच टीवी को बैंक डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में मिल रहे हैं।
  • सेल में 55 इंच टीवी को बैंक डिस्काउंट के साथ 32,499 रुपये में मिल रहे हैं।
  • JVC टीवी का मॉडल LT-50NQ7165C, 50 इंच टीवी को बैंक डिस्काउंट के साथ 26,499 रुपये में मिल रहे हैं।
  • JVC टीवी का 65 इंच टीवी को बैंक डिस्काउंट के साथ 44,749 रुपये में मिल रहे हैं।

Read More : Google Pay Latest News : गूगल पे ने दिया तगड़ा झटका! फ्री में पेमेंट की सुविधा होगी बंद, ऐसे ट्रांजेक्शन्स पर देना होगा चार्ज

JVC QLED में मिलेंगे ये फीचर्स

JVC QLED टीवी शानदार स्मार्ट टीवी हैं, जो AI विज़न सीरीज का हिस्सा हैं। टीवी में 3840 x 2160 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 60Hz की रिफ्रेश रेट है। ये टेलीविज़न एचडीआर, क्रिस्टल-क्लियर व्यू और बेहतर पिक्चर क्वालिटी पेशकश करते हैं। डॉल्बी एटमोस साउंड तकनीक से लैस, टीवी 80-वाट आउटपुट के साथ इमर्सिव ऑडियो प्रदान करते हैं। Best TV Sell स्मार्ट फीचर्स में गूगल टीवी, बिल्ट-इन वाई-फाई, गूगल असिस्टेंट के साथ वॉयस कंट्रोल और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और ज़ी5 जैसे लोकप्रिय ऐप्स तक पहुंच शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, ईथरनेट, ब्लूटूथ 5.0 और ईएआरसी सपोर्ट शामिल हैं, जो गेमिंग कंसोल, सेट-टॉप बॉक्स से कनेक्ट कर सकते हैं। टीवी में 2GB रैम और 16GB ROM है । ये टीवी entertainment प्रीमियम मनोरंजन अनुभव चाहने वालों के लिए बेस्ट हैं।


Related Articles