Gurur News: पीएमश्री स्कूल भिरई पहुंची कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, विद्यालयों के कार्यों को भी सराहा

Gurur News: पीएमश्री स्कूल भिरई पहुंची कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, विद्यालयों के कार्यों को भी सराहा

गुरूरः शैक्षणिक सत्र के पहले दिन गुरूर विकासखंड के पीएम श्री स्कूल भिरई में शिक्षा की गुणवत्ता और नवाचारों को लेकर आज का दिन ऐतिहासिक रहा। बालोद जिले की कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आकस्मिक निरीक्षण कर स्कूल की गतिविधियों, व्यवस्थाओं और छात्रों के प्रदर्शन की खुलकर सराहना की। बालोद जिले की कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आकस्मिक निरीक्षण कर स्कूल की गतिविधियों, व्यवस्थाओं और छात्रों के प्रदर्शन की खुलकर सराहना की। कलेक्टर ने बच्चों को मिठाइयाँ, चॉकलेट, उपहार वितरित किए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। बच्चों को खीर-पूरी, दाल-चावल, सब्ज़ी और अचार परोसा गया। साथ ही पौधारोपण भी किया गया और सभी ने नशा मुक्ति की शपथ ली। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही, माता-उन्मुखीकरण के तहत यामिनी साहू को “उत्कृष्ट माता” और दुर्गेश्वरी कुंजाम को “सर्वश्रेष्ठ शाला विकास समिति सदस्य” का पुरस्कार मिला। बता दें कि 21 जून को पी.एम. श्री स्कूल, भिरई के परिसर में “योग संगम” का वृहद आयोजन किया जाएगा।

🎓 विद्यार्थी सम्मान सूची – पी.एम. श्री स्कूल, भिरई

कक्षा स्थान नाम पिता का नाम क्षेत्र / सम्मान
पहलीप्रथमकुमारी पूर्वी साहूश्री मुकेश कुमार साहूअकादमिक
पहलीद्वितीयप्रज्ञा देवदासश्री चुरेंद्र देवदासअकादमिक
दूसरीप्रथमवरुण कुमारश्री दानेश्वर साहूअकादमिक
दूसरीद्वितीयकुमारी खेजलश्री योगेंद्र साहूअकादमिक
दूसरीद्वितीयचेतन्य कुमारश्री लाकेश देवदासअकादमिक
तीसरीप्रथमखेमराज साहूश्री दिनेश साहूअकादमिक
तीसरीद्वितीयसंध्या साहूश्री लेख राम साहूअकादमिक
चौथीप्रथमकुमारी टिकेश्वरी साहूश्री विजय कुमार साहूअकादमिक
चौथीद्वितीयकुमारी गुंजनश्री हेमकुमार साहूअकादमिक
पांचवींप्रथमकुमारी प्रीति साहूश्री टिकेश्वर साहूअकादमिक
पांचवींद्वितीयचमन कुमार साहूश्री ओमप्रकाश साहूअकादमिक
कुमारी विभाश्री धनेश कुमार ठाकुरखेलकूद (दूसरा स्थान)
तीसरीकुमारी हर्षिताश्री चोवा राम साहूसबसे अनुशासित विद्यार्थी
चौथीसाहिल कुमार साहूश्री कमल नारायण साहूसबसे स्वच्छ विद्यार्थी
कुमारी भूमिकाश्री देवेंद्र कुमार साहूसाहित्य
कुमारी डेमीन साहूपर्यावरण जागरूकता
प्रवीण कुमारश्री लीलाधर साहूयोग एवं व्यायाम
पांचवींडीगेश्वरीश्री तुलसी राम साहूकला क्षेत्र
पांचवींकुमारी याचनाश्री छबि लाल साहूवृक्षारोपण एवं जल संरक्षण

Related Articles