Schools Close Latest News: बंद हो सकते हैं सभी स्कूल? कोरोना के बढ़ते मामले में बढ़ाई चिंता, यहां जारी हुआ नया निर्देश

Schools Close Latest News: बंद हो सकते हैं सभी स्कूल? कोरोना के बढ़ते मामले में बढ़ाई चिंता, यहां जारी हुआ नया निर्देश

गंगटोकः भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बाद एक नया वेरिएंट JN-1 सामने आया है, जो फिर से पूरे देश में तबाही मचा रहा है। केरल से लेकर महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे अधिकतर राज्यों में कोरोना अपने पैर तेजी से फैला रहा है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहन कर रखें और जरूरी सावधानियां बरतें। इस बीच अब सिक्किम शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने का परामर्श जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों के प्रमुखों को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सेहत पर बारीकी से नजर रखने को कहा गया है।

Read More : National Census: 2027 में जनगणना कराने का केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें क्या होगा प्रोसेस

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी सरकारी और निजी स्कूलों को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सेहत की रक्षा के लिए एहतियाती उपाय लागू करने होंगे।’’ परामर्श में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति में दो दिन से अधिक समय तक खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण दिखाई दें तो उसे चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

Read More : रायपुर में पकड़ी गई 105 लीटर विदेशी शराब, आबकारी विभाग ने आरोपी को भी दबोचा

इसमें कहा गया, ‘‘ कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ने की स्थिति में मुख्य शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के समन्वय से उचित स्वच्छता के लिए प्रभावित कक्षाओं को दो दिनों तक के लिए निलंबित कर सकते हैं।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सिक्किम में कोविड-19 के 58 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि एक और व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।


Related Articles