Gold Price: सोने की कीमत में आई भारी तेजी, अमेरिकी कोर्ट के फैसले का पड़ा असर

Gold Price: सोने की कीमत में आई भारी तेजी, अमेरिकी कोर्ट के फैसले का पड़ा असर

Gold Price: अमेरिकी अदालत के एक अहम फैसले ने वैश्विक बाजारों में बड़ा असर डाला है। कोर्ट ने अमेरिका के राष्ट्रपति को टैरिफ लागू रखने की अनुमति दे दी है। इस फैसले के बाद वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं पहले से ही बाजार के लिए उम्मीद जगाए हुए थीं, लेकिन अब इस फैसले ने उस उम्मीद पर पानी फेर दिया है। निवेशकों को डर है कि इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच फिर से व्यापार तनाव बढ़ सकता है। ऐसे में निवेशक अपने पैसे को सुरक्षित साधनों में लगाने लगे हैं और यही वजह है कि सोने की मांग अचानक बढ़ गई है।

Read More : Naxalism in CG: छत्तीसगढ़ में 77% नक्सलवाद, पड़ोसी राज्यों पर भी असर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

आज सोने की कीमत में आई तेजी

अमेरिकी कोर्ट के फैसले का असर भारत के बाजार पर पड़ा है l दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को सोने की कीमतों में फिर से उछाल दर्ज हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार बुधवार को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 820 रुपए की बढ़त के साथ 98,490 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 750 रुपए बढ़कर 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1,07,100 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रही।

Read More : Corona Active Cases in CG: छत्तीसगढ़ में मिले कोविड के 7 नए मरीज, रायपुर- बिलासपुर रेड जोन घोषित

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ा सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है। हाजिर सोना 12.09 डॉलर की तेजी के साथ 3,334.69 डॉलर प्रति औंस हो गया है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमत 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36.34 डॉलर प्रति औंस रही।


Related Articles