Robert Vadra: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। यह मामला लंदन में संपत्ति खरीद और हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े आर्थिक अनियमितताओं से जुड़ा है।
ईडी ने वाड्रा को 17 जून को दिल्ली ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले उन्हें 10 जून को भी बुलाया गया था, लेकिन तब उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से आने में असमर्थता जताई थी। वाड्रा ने कहा था कि उन्हें फ्लू जैसे लक्षण है और उन्होंने कोविड टेस्ट कराया है।
Read More : बंद हो सकते हैं सभी स्कूल? कोरोना के बढ़ते मामले में बढ़ाई चिंता, यहां जारी हुआ नया निर्देश
तीन मामलों में चल रही है जांच
जानकारी के मुताबिक, वाड्रा फिलहाल तीन अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में ईडी की जांच के घेरे में है। अप्रैल 2024 में भी उनसे लगातार तीन दिन तक पूछताछ की गई थी, जो हरियाणा में 2008 की एक जमीन डील से जुड़ी जांच का हिस्सा थी।
अब ईडी इस लंदन वाले मामले में भी पूछताछ करके चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।
कौन है संजय भंडारी?
संजय भंडारी एक कारोबारी है, जिन पर हथियारों की डीलिंग से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है। 2016 में इनकम टैक्स की रेड के बाद वे भारत से फरार होकर लंदन चले गए थे। हाल ही में एक ब्रिटिश कोर्ट ने भारत सरकार की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें भंडारी को भारत प्रत्यर्पित करने की अनुमति मांगी गई थी। इससे उन्हें भारत लाने की संभावना बेहद कम हो गई है।
Read More : भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, ब्याज दरों में की इतने प्रतिशत की कटौती, जानें नए रेट्स
ईडी का दावा
प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि संजय भंडारी ने 2009 में लंदन में एक मकान खरीदा और उसे रॉबर्ट वाड्रा के कहने पर रिनोवेट कराया। ईडी के मुताबिक, इस रिनोवेशन का खर्च वाड्रा ने ही उठाया था। हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि उनकी लंदन में कोई संपत्ति नहीं है और यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है।