Bemetara News: राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान बवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर कलेक्टर के खिलाफ की नारेबाजी, सांसद-विधायक भी थे मौजूद

Bemetara News: राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान बवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर कलेक्टर के खिलाफ की नारेबाजी, सांसद-विधायक भी थे मौजूद

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा नेताओं ने कलेक्टर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। मौके पर उपस्थित भाजपा विधायक दीपेश साहू ने विरोध जताते हुए कार्यक्रम से बहिर्गमन किया। उनके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया। इस दौरान भाजपा सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया, जिससे नाराज होकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है।
राज्योत्सव के दौरान हुई इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस और अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया और कार्यक्रम पुनः शुरू किया गया।


Related Articles