CG Transfer News: छत्त्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए इन जिलों के संयुक्त कलेक्टर, आधा दर्जन अफसर इधर से उधर

CG Transfer News: छत्त्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए इन जिलों के संयुक्त कलेक्टर, आधा दर्जन अफसर इधर से उधर

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेर बदल किया है। जिसमें से रजत कुमार सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं मुकेश कुमार बंसल को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

इनके साथ ही सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी सूची के अनुसार विनायक शर्मा को MCB जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है। वहीं ममता यादव बिलासपुर जिले की संयुक्त कलेक्टर बनी हैं। इसी प्रकार माधुरी सोम ठाकुर को कोरबा जिले की संयुक्त कलेक्टर , स्निग्धा तिवारी को जांजगीर चांपप की संयुक्त कलेक्टर, अशोक कुमार मार्बल को सारंगढ़-बिलाईगढ़ की डिप्टी कलेक्टर और गीता रायस्त, उपायुक्त राजस्व- संभागीय आयुक्त ऑफिस बस्तर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Related Articles