CG News: पीजी कॉलेज में अनुशासनहीनता पर एक्शन, छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले HOD हटाए गए

CG News: पीजी कॉलेज में अनुशासनहीनता पर एक्शन, छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले HOD हटाए गए

CG News: पीजी कालेज के वाणिज्य विभाग प्रमुख पर एनएयूआई ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एचओडी को तत्काल पद से हटाने की मांग को लेकर पीजी कालेज में प्रदर्शन किया। कालेज के मुख्य गेट में बैठकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। लगभग आधा घंटा प्रदर्शन के बाद कालेज प्रबंधन ने एचओडी को तत्काल पद से हटाने का आदेश जारी किया। इसके बाद एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने पीजी कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि पीजी कालेज में लंबे समय से छात्रों वाणिज्य विभाग प्रमुख द्वारा छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने कहा कि कालेज शिक्षा ग्रहण करने का मंदिर है। यहां छात्र-छात्राओं को अनुशासन सिखाया जाता है, लेकिन कालेज के कुछ प्राध्यापक अनुशासन का पालन नहीं कर रहे। दुव्यर्वहार को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश है।

आधे घंटे के प्रदर्शन के बाद पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ वीके पाठक ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें। एचओडी को तत्काल पद से हटाने की मांग की। ऐसे में प्राचार्य ने लिखित में आदेश जारी किया तब जाकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष का कहना है कि एनएयसूआई हमेशा छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है।


Related Articles