Chhattisgarh News: रेत माफिया पर एक्शन, 400 ट्रैक्टर रेत जब्त; धमतरी में मिला अवैध भंडारण

Chhattisgarh News: रेत माफिया पर एक्शन, 400 ट्रैक्टर रेत जब्त; धमतरी में मिला अवैध भंडारण

Chhattisgarh Sand Mafia : रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेत माफिया की बढ़ती गुंडागर्दी पर राज्य सरकार ने सख्ती दिखाई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशासन की टीम ने रेट माफिआओं के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 400 ट्रैक्टर रेत जब्त की। वहीं धमतरी में टीम को रेत का अवैध भंडारण मिला है। जांजगीर-चांपा में अवैध रेत उत्खनन रोकने टास्क फोर्स को एक्टिव किया गया है।

बिलासपुर में 70 टीमों की छापेमारी, 52 वाहन जब्त

हाईकोर्ट की सख्ती और रेत माफियाओं के साथ प्रशासनिक सांठगांठ के आरोपों के बाद बिलासपुर में कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह ने रविवार, 15 जून 2025 को जिला खनिज टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलाई। कलेक्टर ने अधिकारियों को अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ बेखौफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Read More : फ्रिज खोलते ही जोरदार ब्लास्ट, किसान की दर्दनाक मौत

70 टीमें, जिनमें एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी और खनिज विभाग के अधिकारी शामिल थे, ने जिले के 85 स्थानों पर छापेमारी की। इस अभियान में 100 से अधिक पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया। कार्रवाई में 13 स्थानों पर हजारों घनमीटर अवैध रेत, 3 पोकलेन, 2 जेसीबी, 13 हाईवा और 34 ट्रैक्टर सहित कुल 52 वाहन जब्त किए गए। 40 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, और उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

टीमें सिविल लाइन, सरकंडा, कोनी, कोटा, मस्तूरी, हिर्री, बिल्हा, पचपेड़ी और तखतपुर जैसे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचीं। ग्राम खटोलिया और सफरी भाटा में 1050 ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत जब्त कर ग्राम पंचायत को सौंपा गया। ग्राम कछार में रेत घाटों का निरीक्षण भी किया गया।

Read More : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से होगा शुरू, होंगी पांच बैठकें

धमतरी में 400 ट्रैक्टर रेत और भारी मशीनें जब्त

धमतरी में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के 15 जून 2025 से रेत खदानों पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन जारी था। एसडीएम पीयूष तिवारी के नेतृत्व में नायb तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम ने लीलर और भरारी गांवों में देर रात छापेमारी की। इस दौरान 400 ट्रैक्टर रेत (प्रत्येक गांव से 200 ट्रैक्टर), तीन चैन माउंटेन, एक जेसीबी और तीन हाईवा वाहन जब्त किए गए।

एसडीएम तिवारी ने बताया कि खनन और भंडारण स्थलों पर कार्रवाई जारी है, और जिला कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद माफिया की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अवैध रैंप को जेसीबी से नष्ट किया गया, और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

Read More : राजा की हत्या के बाद सोनम ने क्या किया, किसने किया पहला वार, सीन रीक्रिएट होने के बाद एसपी ने बताया

जांजगीर-चांपा में टास्क फोर्स एक्टिव

जांजगीर-चांपा में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के आदेश के बाद 10 जून से 15 अक्टूबर तक महानदी और हसदेव नदी में रेत उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है। जिला कलेक्टर ने टास्क फोर्स की बैठक में पुलिस, खनिज, वन और परिवहन विभाग को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिले के पांच वैध रेत घाटों के अलावा, कई बंद घाटों पर माफिया चैन माउंटेन मशीनों से अवैध खनन कर रहे थे।

खनिज विभाग ने अब तक 70 लाख रुपये की पेनल्टी वसूल की है। ग्राम करही में बिर्रा पुलिस और खनिज विभाग ने तीन चैन माउंटेन मशीनें (वॉल्वो, टाटा हिताची, हुंडई) जब्त कीं। माइनिंग सर्विलांस सिस्टम से नियमित जांच और कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हाईकोर्ट की सख्ती

रेत माफियाओं की दबंगई ने छत्तीसगढ़ में गंभीर स्थिति पैदा की है। बलरामपुर में 11 मई 2025 को सनावल पुलिस के आरक्षक शिव बचन सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या और राजनांदगांव में ग्रामीणों पर फायरिंग की घटनाओं ने हाईकोर्ट को स्वत: संज्ञान लेने के लिए मजबूर किया। कोर्ट ने मुख्य सचिव, खनिज सचिव और डीजीपी से जवाब मांगा है।


Related Articles