मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से एक भीषण सड़क हादसे के खबर सामने आई है। यहां पर दिमनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 552 पर क्वारी नदी पुल पर मंगलवार की दोपहर को कार और ट्रैक्टर के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, ट्रैक्टर के आगे से दोनों पहिए टूट गए। हादसे के तुरंत बाद कार में सवार छह घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हालांकि, इस दौरान एक शख्स की रास्ते में ही मौत हो गई। अन्य पांच घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार सवार युवक मुरैना बारात में शामिल होने आए थे, जो दोपहर को वापस अपने घर फूफ जिला भिंड जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि फूफ जिला भिंड निवासी मनोज पुत्र राकेश राठौर अपने साथियों राघवेंद्र राठौर, प्रशांत राठौर, अमित राठौर, विकास राठौर व आकाश राठौर के साथ कार से मुरैना की राठौर कॉलोनी में बारात में शामिल होने सोमवार की रात आए थे। वहीं, इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को भी चोटें आई। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में रखवाया है।