CG News: मुझे लड़की चाहिए बात खत्म.. प्यार में पागल प्रेमी पहुंचा थाना, बोला- नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा

CG News:  मुझे लड़की चाहिए बात खत्म.. प्यार में पागल प्रेमी पहुंचा थाना, बोला- नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका को पाने प्रेमी सिविल लाइन थाना पहुंचा और कहने लगा मुझे लड़की चाहिए बात खत्म, नहीं तो थाने में सुसाइड कर लूंगा। पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था। पुलिस युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाइ करने की तैयारी में है।

Read More : AFG vs SA Champions Trophy 2025 : साउथ अफ्रीका की तूफानी बल्लेबाजी, रिकल्टन के शतक की वजह से अफगानिस्तान को मिला 316 का टारगेट

जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय आशुतोष वर्मा मूलतः रीवा का रहने वाला है। वह रिसदी झगराह में किराये के मकान पर रहता है। उनकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम में हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसकी जानकारी घर वालों को होने पर परिजनों ने आपत्ति जताई। परिजनों ने युवती से मिलने-जुलने और बात करने से युवक को मना किया।

Read More : Google Pay Latest News : गूगल पे ने दिया तगड़ा झटका! फ्री में पेमेंट की सुविधा होगी बंद, ऐसे ट्रांजेक्शन्स पर देना होगा चार्ज

प्यार में पागल युवक थाने पहुंचा और टीआई के सामने ही युवक लड़की को दिलाने जिद करता रहा और बार-बार खुदकुशी करने की धमकी देता रहा। पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि युवक को समझाया गया, लेकिन थाने में ही बार-बार सुसाइड करने की धमकी दे रहा था। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।


Related Articles