भारतीय टीम ने महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले खेलते हुए 298 रन का स्कोर बनाया। इसमें ओपनिंग बैटर शेफाली वर्मा के अर्धशतक का बहुत बड़ा योगदान रहा। शेफाली ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वह महिला वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने वाली खिलाड़ी बनीं। साथ ही उन्होंने दुनियाभर में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो महिला क्रिकेट छोड़िए पुरुष क्रिकेट में भी कोई नहीं कर पाया है।
शेफाली वर्मा अब पूरी दुनिया में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में फिफ्टी लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। उनका यह रिकॉर्ड सिर्फ महिला क्रिकेट ही नहीं पुरुष क्रिकेट में भी कायम हो गया है। यानी दुनिया का कोई पुरुष क्रिकेटर भी यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाया है। शेफाली ने 21 साल 278 दिन की उम्र में यह कारनामा किया और अपने नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया। उन्होंने 78 गेंद पर 87 रन बनाए जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे।
Read More : IND W vs SA W Final: ‘हर मन’ में बस गईं भारत की बेटियां, पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर दुनिया में लहराया तिरंगा
गेंदबाजी में भी किया कमाल
शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। जिस वक्त लग रहा था कि सूने लुस और लॉरा वोल्वार्ट की पार्टनरशिप भारत के लिए खतरा बन रही है। उसी वक्त शेफाली ने अपने पहले ओवर में ही लुस का विकेट ले लिया। उसके बाद आते ही दूसरे ओवर में उन्होंने अनुभवी मारिजान कैप को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
प्रतिका की चोट बनी वरदान
शेफाली वर्मा लंबे समय से भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर चल रही थीं। उनको अचानक वर्ल्ड कप में तब बुलाया गया जब भारतीय टीम सेमीफाइनल खेलने की दहलीज पर थी। प्रतिका रावल की चोट ने एक तरफ भारत की चिंता बढ़ा दी जो शानदार फॉर्म में थीं। लेकिन शेफाली ने आते ही जो कमाल किया उससे लगने लगा कि उनके डूबते करियर के लिए प्रतिका की चोट वरदान बन गई। उनका यह प्रदर्शन भारत की जीत में अहम योगदान निभा सकता है।
