वर्दी में नशे की बेहोशी: अयोध्या में टल्ली होमगार्ड का वीडियो वायरल, खाकी हुई शर्मसार

वर्दी में नशे की बेहोशी: अयोध्या में टल्ली होमगार्ड का वीडियो वायरल, खाकी हुई शर्मसार

अयोध्या। वर्दी की गरिमा को एक बार फिर करारा झटका लगा है। इस बार वजह बना है नाका इलाके में शराब के नशे में धुत एक होमगार्ड, जो सरेआम सड़क पर गिरता-पड़ता टल्ली हालत में देखा गया। पूरी घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में वर्दी पहने एक होमगार्ड नशे में झूमता दिख रहा है। मामला नाका क्षेत्र की एक शराब की दुकान के पास का है, जहां उसने इतनी शराब पी ली कि खुद को संभालना तक मुश्किल हो गया।

सूत्रों के अनुसार, टल्ली होमगार्ड का नाम विनोद कुमार शर्मा है, जो मया बाजार का निवासी है और थाना राम जन्मभूमि में तैनात है। वायरल वीडियो बीती शाम का बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन यह वीडियो न सिर्फ होमगार्ड विभाग की छवि पर सवाल खड़े करता है, बल्कि पूरे सुरक्षा तंत्र की गंभीरता पर भी उंगली उठाता है।


Related Articles