विराट कोहली के हमशक्ल को असली समझ बैठीं लड़कियां, फिर जो हुआ…खुद देख लें VIDEO

विराट कोहली के हमशक्ल को असली समझ बैठीं लड़कियां, फिर जो हुआ…खुद देख लें VIDEO

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के हमशक्ल लक्षय ठक्राल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हूबहू कोहली जैसे चेहरे और दाढ़ी के स्टाइल की वजह से लोग उन्हें विराट का जुड़वां भाई तक कहने लगे हैं. खासकर लड़कियों के बीच लक्षय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखी जा रही है. इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट लड़कियों के साथ बनी रील्स से भरा हुआ है, जहां कई बार लोग उन्हें विराट कोहली ही समझ बैठते हैं. वीडियो में लड़कियां उनसे मिलकर चौंक जाती हैं और खुशी से झूम उठती हैं, सोचती हैं कि उन्हें विराट से मिलने का मौका मिला है. लक्षय की यह पॉपुलैरिटी उन्हें इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी बना चुकी है.

विराट कोहली जैसा हमशक्ल होने का अनुभव: वायरल फैन मुलाकातें और बहुत कुछ!

‘विराट’ जैसा दिखने वाला लड़का बन गया इंटरनेट सेंसेशन, जानिए उसके फैन मोमेंट्स!

कोहली का हमशक्ल या सुपरस्टार खुद? फैंस की भीड़ और वायरल वीडियो!


Related Articles