CG Corona Case: छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर कोरोना विस्फोट! एक साथ कई पॉजिटिव केस मिले

CG Corona Case: छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर कोरोना विस्फोट! एक साथ कई पॉजिटिव केस मिले

बिलासपुर: CG Corona Case देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन अलग अलग इलाकों से बड़ी संख्या में संक्रमितों की पहचान हो रही है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां भी आए दिन नए नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर में एक साथ 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों संक्रमित शहरी क्षेत्रों के हैं और तीनों को होम आइसोलेट में रखा गया है।

Read More : छत्तीसगढ़ के इन आईएएस ऑफिसर्स के बदले प्रभार, एनआरडीए के सीईओ बने चंदन कुमार, देखें सूची

जिलें में आज मिले 3 नए मरीजों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो चुकी है। आपको बता दें कि 6 जून को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक साथ कोरोना के 10 मरीज मिले थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। सभी संक्रमित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मिले थे। इनमें गुलाब नगर, राजकिशोर नगर, हेमूनगर व नेहरू नगर क्षेत्र शामिल हैं। मरीजों में हाईकोर्ट के एक जज भी शामिल हैं।


Related Articles