मध्यप्रदेश में इन दिनो लव जिहाद की घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन इसी बीच हम आपको तंत्र जिहाद के बारे में बताने जा रहे हैं। आमतौर पर आपने टीवी सीरियल मे तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर वशीकरण की कहानियां अक्सर देखी और सुनी होंगी, लेकिन हम आपको कहे की एमपी के मंदसोर से एक मुस्लिम युवक ने अपने स्वयं की पहचान हिंदू युवक के रूप में बताकर तंत्र क्रियाओं और वशीकरण के माध्यम से कई महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया।
तंत्र-मंत्र और वशीकरण से महिलाओं को बनाता था शिकार
मामला मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव बलौदा का है, जहां एक मुस्लिम युवक मुबारिक के द्वारा हिन्दू लड़कियां को अपनी तंत्र क्रियाओं और झाड़ फूंक की क्रियाओं के माध्यम से करीब लाता, और फिर महिलाओं के साथ संबंध बनाता था। तंत्र क्रियाओं और वशीकरण के द्वारा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने की यह घटना सामने आने के बाद अब इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, पुौलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के पास से आपत्तिजनक वस्तुओं सहित गंदी पुस्तकें भी बरामद की हैं।
जान से मारने और बर्बाद करने की देता था धमकी
आरोपी मुबारिक पिछले करीब 10 सालों से तंत्र-मंत्र का काम करता आ रहा था, और भोले भाले ग्रामीणों का इलाज और उन्नती के नाम पर बहलाफुसलाकर अपने जाल में फंसाता था। आरोपी महिलाओं को टारगेट कर उनसे अपनी हवस मिटाता था। गांव वालों के मुताबिक, कई महिलाएं बाबा की जालसाजी का शिकार बन चुकी थीं, लेकिन सालों बाद किसी ने हिम्मत दिखाकर इसके कुकर्मों की शिकायत पुलिस से की। इतना ही नहीं पहले जो भी इसके खिलाफ आवाज उठाता तो उस पर तंत्र- मंत्र क्रिय कर बर्बाद कर देने की धमकी देता था और यदी फिर भी कोई इससे नहीं डरता था तो जान से खत्म करने की तक धमकी देता था। यही वजह थी की ग्रामीण इस डोंगी बाबा से डरते थे और खुलकर इसका विरोध नहीं कर पाते थें।
देवर को पागल साबित कर भाभी को बनाया शिकार
पुलिस ने बताया कि, गांव के ही रहने वाले फरियादी के भाई को वशीकरण कर पागल साबित कर उसकी भाभी को आरोपी मुबारिक ने अपना शिकार बनाया, तब फरियादी ने हिम्मत जुटाकर गरोठ थाना पहुंचकर बाबा की सच्चाई सामने लाई। शिकायत मिने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी बाबा के घर दबीश दी और उसे अपनी गिरफ्त में लिया। इस मामले में गरोठ थाने के प्रभारी हरीश मालवीय ने बताया की फरियादी के द्वारा थाना पहुंचकर अपनी भाभी के साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताया गया, उसके बाद आरोपी के घर पहुचकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के ठिकाने से मौके वशीकरण, यौन संबंध सहित अन्य कई प्रकार की आपत्तिजनक पुस्तकें और सामग्रियां जप्त की गई है।
पहचान छिपाकर रह रहा था आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी अब तक कितनी महिलाओं को अपना शिकार बना चूका है इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया की आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाए और उनका उपयोग पहचान छुपाकर अन्य जगहों पर घूमने के लिए किया। इधर पूरे मामले की जानकारी ज़ब हिन्दू संगठनो को लगी तो हिन्दू नेताओ ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग और आरोपी की अवैध सम्पति पर बुलडोजर चलाए जाने की बात कही। नाराज हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है की आरोपी पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।