Ind-Pak Tension: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। देश की सेना और सरकार पहले से ही भारत के हमले से डरी हुई थी, लेकिन भारतीय एयरस्ट्राइक्स के बाद अब बौखला भी गई है। पाकिस्तानी नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं और भारत के इस कदम की निंदा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, विपक्ष के नेता तो अब अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं। पाकिस्तान की संसद में एक सांसद ने पीएम शहबाज़ शरीफ को जमकर लताड़ लगाई।
पीटीआई सांसद ने शहबाज़ को बताया गीदड़
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब विपक्ष के नेताओं का सरकार पर गुस्सा फूट रहा है। जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पीटीआई (PTI) पार्टी के सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ को गीदड़ बताया। शाहिद ने कहा कि भारत की इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद शहबाज़ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला, जो एक कायराना हरकत है।
Infighting in Pakistan
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) May 9, 2025
Shahbaz Sharif is a coward (Gidar): Pak MP
Pakistani MP slams PM Shahbaz as a "coward
He said, PM Shahbaz didn’t say a single word against Modi
Pakistani MP Shahid Ahmad Khattak has labeled his own country's PM a gidar" (coward)#OperationSindoor pic.twitter.com/eb4uay2AOw
भारत ने नाकाम किए पाकिस्तान के हमले
भारत ने बीती रात पाकिस्तान की नापाक हरकतों को एक बार फिर नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात को भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बदला लेने के लिए जम्मू और कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के सहरदी इलाकों में मिसाइल औऱ ड्रोन से हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। रूस से मिले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी पाकिस्तानी हमलों को फेल कर दिया।