JAAT BAN : इस सीन को लेकर विवादों में घिरी सनी देओल की फिल्म जाट..होगी बैन?

JAAT BAN : इस सीन को लेकर विवादों में घिरी सनी देओल की फिल्म जाट..होगी बैन?

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल स्टारर फिल्म जाट इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रही है। जिसकी वजह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शानदार कमाई और दूसरी तरफ एक नया विवाद है। सनी की लेटेस्ट फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का संगीन आरोप लगा है, जिसके वजह से एक विशेष समुदाय ने जाट को बैन करने की मांग की है।

आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि आखिर क्यों साउथ सिनेमा के फेमस निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की जाट को लेकर क्या बखेड़ा खड़ा हो गया है।
क्या है पूरा मामला?

10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म जाट को बड़े पर्दे पर रिलीज किया है। गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी ने जाट के जरिए वापसी की। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस पैन इंडिया मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन अब जाट को लेकर विवाद सामने आ गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार जाट के मेकर्स पर क्रिस्चियन समुदाय के लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।


Related Articles