बकरियों की दावत उड़ा प्यासे थे चीते, फिर सामने जाकर खड़ा हो गया युवक, आगे जो हुआ Video होश उड़ा देगा!

बकरियों की दावत उड़ा प्यासे थे चीते, फिर सामने जाकर खड़ा हो गया युवक, आगे जो हुआ Video होश उड़ा देगा!

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से पांच चीते निकलकर रहवासी इलाके में पहुंच गए हैं। ये खुलेआम लोगों के बीच रहकर शिकार कर रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। जिसमें पांच चीतों का झुंड शिकार के बाद पेड़ की छाया में आराम फरमाते दिखाई दे रहा है।

बकरियों का शिकार के बाद चीते प्यासे थे

दरअसल, मादा चीता ज्वाला ने अपने चार बच्चों के साथ खुले जंगल में शिकार किया। शुक्रवार शाम को अगरा क्षेत्र के उमरीकलां गांव में ज्वाला और उसके बच्चों ने एक किसान की बकरियों को दबोच लिया। बकरी को सफाचट करने के बाद वहीं आराम करने लगे। इन्हें भीषण गर्मी में पानी की सख्त जरूरत थी। लेकिन आसपास पानी नहीं था। इसी दौरान गांव के युवाओं ने उनका वीडियो बना लिया।

चीतों को पानी पिलाते वीडियो वायरल

इसी दौरान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पांच तेंदुए शिकार करने के बाद एक पेड़ के नीचे आराम करते नजर आ रहे हैं। तभी एक युवक वहां आता है और एक बर्तन में उनके लिए पानी रखता है। कुछ देर बाद, कूनो के ये चीते बिना डरे पानी पीने लगते हैं। आगे चीतों ने छककर पानी पीया और फिर पेड़ की छांव में विश्राम करने लगे।


Related Articles