Frist Hindu Village : ‘देश में बनने जा रहा पहला हिंदू ग्राम’- धीरेंद्र शास्त्री का ऐलान, इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

Frist Hindu Village : ‘देश में बनने जा रहा पहला हिंदू ग्राम’- धीरेंद्र शास्त्री का ऐलान, इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

Frist Hindu Village : मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को हिंदू ग्राम का भूमिपूजन किया. इसी के साथ पहली बार बागेश्वर धाम के नजदीक हिंदू ग्राम बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बागेश्वर धाम में हिंदुस्तान का पहला हिंदू ग्राम दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. धीरेंद्र शास्त्री ने इस ग्राम की आधारशिला रखी.

इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है. पहले हिंदू घर, हिंदू ग्राम, हिंदू जिला, हिंदू राज्य के बाद ही हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी. धाम में ही एक हजार परिवारों का यह ग्राम तैयार कराया जा रहा है. बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिंदू धर्म और सनातन धर्मप्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी.

हिंदू ग्राम में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होगा- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

उन्होंने कहा कि इस जमीन में भवन निर्माण होंगे, यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं. खास बात ये है कि इस ग्राम में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होगा. लेकिन, सनातन पर आस्था है तो आ सकते हैं. यह भवन अनुबंध के आधार पर मिलेंगे. पहले ही दिन दो लोगों ने भवन लेने के लिए स्वीकृति देते हुए कागजी कार्रवाई पूरी करवाई.

इस तरह बागेश्वर धाम में 1 हजार परिवारों वाला हिंदू ग्राम बनेगा. भूमि धाम की समिति आवंटित करेगी और इसे खरीदा बेचा नहीं जा सकेगा.

गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

इससे पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा. अभियान इसी महीने से शुरू होगा. इस काम के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो गई हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था, “जहां बरसात नहीं होती है, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं. जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वो नस्लें खराब हो जाती हैं. हम कट्टर हिंदू बनाने का काम करेंगे. सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक प्रभारी नियुक्त क्या जाएगा.


Related Articles