धरसींवा में युवा कांग्रेस का महंगाई और बिजली बिलों के खिलाफ़ जोरदार प्रदर्शन, ‘महंगी बिजली बंद करो’ के लगाए नारे

धरसींवा में युवा कांग्रेस का महंगाई और बिजली बिलों के खिलाफ़ जोरदार प्रदर्शन, ‘महंगी बिजली बंद करो’ के लगाए नारे

धरसींवा, 29 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती बिजली दरों और दोगुने बिजली बिलों ने आम जनता का जीवन संकट में डाल दिया है। किसानों, मजदूरों, मध्यमवर्गीय परिवारों और छोटे व्यापारियों की कमर टूट चुकी है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर धरसींवा विधानसभा में युवा कांग्रेस ने आज ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ जमकर हुंकार भरी।

बिजली बिल जलाकर जताया आक्रोश

धरसींवा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता धरसींवा बिजली कार्यालय पहुँचे और प्रतीकात्मक रूप से बिजली बिल जलाकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने “बिजली चोर गद्दी छोड़”, “महंगी बिजली बंद करो” और “जनता का हक़ वापस दो” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बिजली दरों की मनमानी वापस नहीं ली, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप धारण करेगा।

Read More : गरबा के दौरान आपत्तिजनक हालत में दिखे कपल्स, VIDEO हुआ वायरल, हिंदूवादी संगठनों ने जताई आपत्ति

कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन शुरू

यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा और जिला रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष सजल चंद्राकर के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण के रूप में आयोजित किया गया। इसमें युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सेवा दल, एनएसयूआई समेत विभिन्न बूथ, ज़ोन और मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

जनता की आवाज़ बनेगी कांग्रेस – अंकित कुमार वर्मा

सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली जैसी बुनियादी आवश्यकता पर जनता को राहत मिलनी चाहिए, बोझ नहीं। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवार सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त हैं। कांग्रेस हमेशा से जनता की आवाज़ रही है और आगे भी जनता के हक़ और अधिकार की लड़ाई लड़ती रहेगी। यह आंदोलन केवल विरोध नहीं बल्कि जनता की निर्णायक लड़ाई है।

आंदोलन में नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भागीदारी

धरसींवा में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसमें पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण उधोराम वर्मा, ओबीसी कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष भावेश बघेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद, पूर्व नगर पंचायत कुंरा अध्यक्ष ढालेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री हरिश्चंद्र वर्मा, जनपद प्रतिनिधि लोकेश साहू, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनहरण वर्मा और सरपंच साहिल खान समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे।

इसके अलावा जिला महासचिव अनिरुद्ध वर्मा, मुकेश शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश संयोजक श्रेयांश परगनिया, पार्षद रेखराज देवांगन, अनिल बघेल, एनएसयूआई अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार, नजीब अशरफ, वसीम सिकंदर, निर्मल मारकंडे, मोहक बघेल, संयम ठाकुर, राजा खान, गगन वर्मा, शैलेंद्र कटारिया, रामेश्वर निर्मलकर और चेतन वर्मा ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

धरसींवा में हुए इस विशाल प्रदर्शन ने साफ़ कर दिया है कि जनता अब और महंगी बिजली सहन नहीं करेगी। कांग्रेस ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि जनविरोधी नीतियां तुरंत वापस नहीं ली गईं, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और व्यापक एवं उग्र स्वरूप में होगा।


Related Articles