युवा उपसरपंच भागवत वर्मा ने डिप्टी सीएम अरूण शाव से मुलाकात की, ग्राम विष्णुपुर में पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

युवा उपसरपंच भागवत वर्मा ने डिप्टी सीएम अरूण शाव से मुलाकात की, ग्राम विष्णुपुर में पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

रायपुर। ग्राम विष्णुपुर से ग्राम पंचायत मुख्यालय खुर्सीपार तक पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर युवा उपसरपंच भागवत वर्मा ने आज छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरूण शाव से सौजन्य भेंट की। उन्होंने गांव की बदहाल स्थिति और मूलभूत समस्याओं की जानकारी सीधे उप मुख्यमंत्री को दी।

भागवत वर्मा ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी ग्राम विष्णुपुर से मुख्यालय जाने वाला मार्ग पूरी तरह कीचड़ से भरा रहता है। बारिश के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं, जिससे ग्रामीणों का आवागमन लगभग बाधित हो जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के लिए पक्की सड़क आज भी एक अधूरा सपना बनी हुई है।

बरसात में विष्णुपुर के लोगों को पंचायत तक पहुंचने के लिए 10 से 15 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। गांव के छात्र-छात्राएं इसी कठिन रास्ते से छठवीं से बारहवीं और कॉलेज तक की पढ़ाई करने जाते हैं। आवागमन के साधनों के अभाव के कारण शिक्षा, इलाज, राशन और अन्य सुविधाएं भी प्रभावित होती हैं।

विष्णुपुर, सिरसाही और सेम्हरा के किसान व मजदूर भी खराब सड़क की वजह से कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। फसल, मजदूरी और दैनिक जरूरतों के लिए आने-जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। भागवत वर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण न होने से विकास कार्य ठप है और बुनियादी सुविधाएं भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहीं।

इन सभी समस्याओं को विस्तार से बताते हुए उपसरपंच भागवत वर्मा ने उप मुख्यमंत्री अरूण शाव को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने विष्णुपुर से खुर्सीपार तक पहुंच मार्ग के पक्की (डामरीकरण) सड़क निर्माण की तत्काल स्वीकृति और कार्य प्रारंभ करने का अनुरोध किया। उप मुख्यमंत्री ने मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।


Related Articles