WTC Points Table : भारत के सामने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की चुनौती, टेस्ट जीतकर टॉप-2 में पहुंचने का मौका

WTC Points Table : भारत के सामने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की चुनौती, टेस्ट जीतकर टॉप-2 में पहुंचने का मौका

WTC Points Table in Team India इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया के अब 28 अंक हो चुके हैं और उसके पास फाइनल की रेस में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका है। भारत को अब घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर टीम दोनों सीरीज जीतने में सफल रहती है तो टॉप-2 में पहुंचकर WTC फाइनल की राह मजबूत कर सकती है।

भारत तीसरे स्थान पर काबिज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से हुई थी। वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने बांग्लादेश को अपने घरेलू मैदान पर चुनौती दी। इन शुरुआती मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलिया 3 टेस्ट जीतकर 100% पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है।

श्रीलंका ने 1 जीत और 1 ड्रॉ से 67% अंक हासिल कर दूसरा स्थान पाया है। भारत फिलहाल तीसरे, इंग्लैंड चौथे, बांग्लादेश पांचवें और वेस्टइंडीज छठे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें अब तक कोई सीरीज नहीं खेल पाई हैं, जिस कारण उनका खाता अभी नहीं खुला है।

Read More : अनवर ढेबर के बेटे शोएब पर FIR, बिना अनुमति जेल में घुसा, 3 महीने मुलाकात पर रोक

स्लो ओवर रेट बना इंग्लैंड की गिरावट की वजह

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। WTC के नियमों के मुताबिक, एक टेस्ट जीत पर 12 और ड्रॉ पर 4 पॉइंट्स दिए जाते हैं। इस आधार पर दोनों टीमों को 28-28 पॉइंट्स मिले।हालांकि, इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में स्लो ओवर रेट के चलते 2 पॉइंट्स की पेनल्टी झेलनी पड़ी। नतीजतन, उनके पॉइंट्स घटकर 26 रह गए और टीम WTC टेबल में भारत से नीचे चौथे स्थान पर खिसक गई। वहीं भारत 28 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

टॉप-2 की रेस में भारत

WTC Points Table in Team India वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हर साइकल में टीमें कुल छह टेस्ट सीरीज़ खेलती हैं…तीन घरेलू और तीन विदेशी मैदानों पर। भारत इंग्लैंड के खिलाफ अपनी एक विदेशी सीरीज़ पहले ही खेल चुका है। अब अगला मौका अक्टूबर में आएगा, जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसके तुरंत बाद नवंबर में भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलेगा।

अगर भारत ये चारों मैच जीत लेता है, तो उसके कुल 76 पॉइंट्स हो जाएंगे और टीम लगभग 70% पॉइंट्स के साथ WTC टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है। फिलहाल श्रीलंका करीब 67% पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। यदि भारत का एक भी मैच ड्रॉ हो जाता है, तो वह तीसरे स्थान पर ही रहेगा। ऐसे में अगर टीम को WTC फाइनल की उम्मीदें ज़िंदा रखनी हैं, तो उसे होमग्राउंड पर हर मुकाबला जीतना होगा।


Related Articles