WPL 2025 UPW vs DC : यूपी ने खोला जीत का खाता, दिल्ली को 33 रन से हराकर पुराना हिसाब किया बराबर

WPL 2025 UPW vs DC : यूपी ने खोला जीत का खाता, दिल्ली को 33 रन से हराकर पुराना हिसाब किया बराबर

WPL 2025 DC vs UP Full Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हरा दिया है. यह टूर्नामेंट में यूपी की पहली जीत है और उसने पिछले मैच में दिल्ली से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है.

इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 177 रन लगाए थे. एक समय यूपी टीम का हाल बहुत बुरा हो चला था, क्योंकि टीम ने 89 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. मगर यहां से वेस्टइंडीज की धाकड़ बल्लेबाज चिनेल हेनरी ने 18 गेंद में अर्धशतक लगाया. वो वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली प्लेयर बन गई हैं. हेनरी ने 23 गेंद में 62 रन की तूफानी पारी खेलकर यूपी को 177 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.


Related Articles