Sakshi gold medal 2025: भारत की स्टार मुक्केबाज साक्षी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग के फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका की योसलाइन पेरेज को सर्वसम्मत निर्णय से हराया और देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीत लिया। दो बार की युवा विश्व चैंपियन रह चुकी साक्षी ने इस जीत से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मुकाबलों की खिलाड़ी हैं।
भारतीय दल की मुक्केबाजी
भारत ने विश्व मुक्केबाजी कप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 11 पदक पक्के कर लिए हैं। ब्राजील में हुए पहले चरण में टीम इंडिया ने एक स्वर्ण और एक रजत सहित छह पदक अपने नाम किए थे। पहले सत्र में भारत की ओर से चार मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था। इनमें सबसे खास प्रदर्शन साक्षी का रहा, जिन्होंने अपनी तेज रफ्तार और सटीक पंचों की बदौलत फाइनल में जीत दर्ज कर पोडियम पर स्वर्ण पदक के साथ जगह बनाई।
HISTORIC GOLD FOR INDIA! 🥇🇮🇳
— Rajnarayan Panghal (@GlobalPanghal) July 6, 2025
Sakshi Dhanda defeats Yoseline Perez 🇺🇸 by unanimous decision to win GOLD in the Women’s Bantamweight final at the World Boxing Cup Astana 🇰🇿.She becomes the first-ever Indian woman to win gold at the World Boxing Cup! 💥🥊#SakshiDhanda #WorldBoxing pic.twitter.com/lOuasJfTl8
जुगनू और पूजा को मिला रजत
भारत के लिए कुछ मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, लेकिन अंत में मीनाक्षी, जुगनू और पूजा रानी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मीनाक्षी ने 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्थानीय दावेदार नाजिम काइजाइबे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 2-3 के खंडित फैसले में उन्हें हार झेलनी पड़ी। वहीं पुरुष वर्ग में जुगनू (85 किग्रा) और महिलाओं में पूजा रानी (80 किग्रा) को भी अपने-अपने फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। जुगनू को कजाकिस्तान के बेकजाद नूरदौलेटोव ने 0-5 से हराया, जबकि पूजा को ऑस्ट्रेलिया की एसिटा फ्लिंट के खिलाफ भी इसी अंतर से शिकस्त मिली।