Womens Cricket: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल घोषित, पाकिस्तान इस शहर में खेलेगा मैच

Womens Cricket: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल घोषित, पाकिस्तान इस शहर में खेलेगा मैच

Womens Cricket World Cup 2025 schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा। इस बार महिला वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां फाइनल मुकाबला भी आयोजित होगा। यदि पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह मुकाबला कोलंबो में आयोजित किया जाएगा।

पांच प्रमुख स्टेडियम में खेला जाएगा महिला वर्ल्ड कप 2025

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच पांच अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन स्टेडियमों में बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम, गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम, इंदौर का होलकर स्टेडियम, विशाखापट्टनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम और कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम शामिल हैं। यह टूर्नामेंट लगभग एक महीने तक चलेगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। नॉकआउट राउंड 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

महिला वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेंगी ये 8 टीमें

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए कुल 8 टीमों ने क्वालिफाई किया है। इस बार टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान हिस्सा लेंगी। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 2022 में अपना 7वां वर्ल्ड कप जीतकर इस बार भी खिताब बचाने की पूरी कोशिश करेगी।

महिला वर्ल्ड कप के विजेताओं का इतिहास

महिला वर्ल्ड कप का पहला विजेता इंग्लैंड रहा, जिसने 1973 में पहला खिताब अपने नाम किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1978, 1982 और 1988 में लगातार तीन बार यह ट्रॉफी जीती। 1993 में इंग्लैंड ने फिर से वर्ल्ड कप जीता जबकि 1997 में ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी। 2000 में न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए पहली बार यह खिताब हासिल किया।

इसके बाद 2005 में ऑस्ट्रेलिया, 2009 में इंग्लैंड, 2013 में फिर से ऑस्ट्रेलिया, 2017 में इंग्लैंड और 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भारत अब तक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाया है, लेकिन इस बार अपने घर में खेलने के कारण टीम से शानदार प्रदर्शन की बड़ी उम्मीदें हैं।


Related Articles