रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर की महिलाओं ने अपने छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक को परंपरा अनुसार जीवंत रखते हुए अपने वृंदावन प्रयास के दौरान स्वामी प्रेमानंद जी के आश्रम में छत्तीसगढ़ संस्कृति की सुआ नृत्य प्रस्तुत करते हुए गौरवशाली परंपरा का निर्वाह कर स्वामी प्रेमानंद जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली उन्नति विकास के लिए उनसे आशीर्वाद लिया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ से तुलसी ठारवानी, डोली ठारवानी, साहिल ठारवानी, कविता वर्मा, सिरमन गुरु, गुरु सिंघानी, अपेक्षा चंद्राकर, ट्विंकल रजवानी, रागिनी साहू, सोनू सोलंकी, नरगिस वासुदेव आदि शामिल थे।
