बरेलीः Chachi Bhatija Relation कहते हैं कि प्यार में सब जायज है। प्यार न तो रिश्ता देखता है और न ही उम्र। ये कभी भी किसी से हो जाता है। यूपी के बरेली जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला को अपने ही भतीजे से मोहब्बत हो गई। महिला का एक चार साल का बच्चा भी है। महिला को अपने बच्चे की भी फिक्र नहीं हुई और ये कारनामा कर बैठी। महिला ने अपने पति से किनारा कर लिया और अपने बेटे को भी छोड़ दिया। महिला अपने प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी थी। इसको लेकर पंचायत हुई तो पंचायत ने भी फैसला महिला के हक में सुना दिया। महिला के पति ने पुलिस को भी तहरीर दी है।
Chachi Bhatija Relation पूरा मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि उसके भतीजे से उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दोनों के बीच कब नजदीकियां बढ़ गईं, कानो-कान खबर नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी भतीजे के साथ उत्तराखंड के रुद्रपुर चली गई। भतीजे के प्यार में अंधी महिला अपने चार साल के बेटे तक को साथ नहीं ले गई। वह जब घर आया तो पत्नी के बारे में जानकारी की। इसके बाद वह रुद्रपुर पहुंचा और पत्नी को साथ चलने के लिए कहा, इस पर पत्नी ने साथ रहने से इन्कार कर दिया। इसको लेकर गांव में पंचायत बैठी। पंचायत में महिला ने अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। इस पर पंचायत ने महिला के हक में ही फैसला सुना दिया। इसके बाद महिला अपने पति और चार साल के बेटे को छोड़कर फिर चली गई। पति ने फिर थाने पहुंचकर पत्नी को वापस लाने के लिए केस दर्ज कराया।
Read More : भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पहला वनडे हराया, शतक से चूके शुभमन, इन दो खिलाड़ियों ने भी बिखेरा अपना जलवा
शादी से पहले प्रेमी के साथ गई युवती, मुकदमा दर्ज
हाफिजगंज थाने के गांव में रहने वाले एक ग्रामीण ने दर्ज रिपोर्ट में बताया उसके दामाद की मौत के बाद उसकी बेटी मायके में रह रही थी साथ में उसकी 23 वर्षीय बेटी भी रहती थी। युवती के नाना ने बताया कि धेवती का रिश्ता तय किया था लेकिन विवाह से एक सप्ताह पहले ही वह अपने प्रेमी के साथ चली गई। आरोप है कि युवती अपने साथ नकदी व आभूषण ले गई। नाना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमन सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह, उसके भाई विशाल निवासी शंकर नगर, चौकी अशरफ खां थाना प्रेमनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की है। ग्रामीण ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी को गांव का ही एक शादीशुदा व्यक्ति बहला कर ले गया है। पुलिस ने आरोपी माखन व उसकी पत्नी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं दूसरी ओर मीरगंज क्षेत्र के गांव की लड़की को उसी गांव का युवक बहला फुसला कर ले गया। घटना बुधवार की है। पिता ने गुरुवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया।