PF Withdrawal via UPI, ATM: अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि का पैसा निकालने में लगने वाले 2-3 दिन के इंतजार से परेशान हैं, तो खुश हो जाइए. EPFO अब आपकी यह परेशानी दूर करने वाला है. मई के अंत या जून की शुरुआत तक PF की रकम UPI और ATM के जरिए तुरंत निकाली जा सकेगी. यह डिजिटल सुविधा देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में जानकारी दी कि EPFO वर्जन 3.0 नाम से एक नया टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, जो सेवाओं को तेज और सरल बनाएगा. इसके जरिए EPFO सदस्य बिना लंबी प्रक्रिया के सीधे UPI ऐप या ATM से PF राशि निकाल सकेंगे. यह बदलाव करीब 9 करोड़ सदस्यों के लिए फायदेमंद होगा.
कितनी रकम निकलेगी और कैसे?
श्रम सचिव सुमिता डवरा ने बताया कि UPI के जरिए सदस्य अपना PF बैलेंस चेक कर सकेंगे. 1 लाख रुपये तक की राशि तत्काल निकाली जा सकेगी, वह भी ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए. सदस्य अपने पसंदीदा बैंक खाते में यह राशि मंगवा सकते हैं. PF निकालने के उद्देश्यों का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. अब मेडिकल जरूरतों के अलावा शादी, शिक्षा और घर खरीदने के लिए भी पैसा निकाला जा सकेगा.
अब तक कैसे था सिस्टम और क्या बदलेगा?
अब तक EPFO से PF निकालने में 2 से 3 दिन का समय लगता है, वह भी फॉर्म भरने, दस्तावेज अपलोड करने और वेरिफिकेशन जैसी कई प्रक्रियाओं के बाद. अब UPI और ATM की मदद से अब यह प्रक्रिया मिनटों में पूरी हो जाएगी. कोई लंबा फॉर्म नहीं, कोई लंबा इंतजार नहीं.
डिजिटल इंडिया की ओर EPFO का बड़ा कदम
इस पहल के पीछे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तकनीकी मदद है, जो UPI जैसे सफल सिस्टम को संचालित करती है. जैसा UPI ने रोज़मर्रा के डिजिटल पेमेंट को आसान और त्वरित बनाया, वैसा ही असर अब PF निकासी पर भी देखने को मिलेगा.
क्या करना होगा?
- EPFO पोर्टल या ऐप पर KYC अपडेट होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर और बैंक खाता UPI से लिंक होना जरूरी है.
- सदस्य को अपनी UAN को सक्रिय रखना होगा.
EPFO के इस फैसले से लाखों लोगों को आपात स्थिति में तुरंत नकदी मिल सकेगी. अब PF निकालने के लिए न छुट्टी लेनी पड़ेगी, न लंबा इंतज़ार करना होगा बस UPI खोलिए, पैसा पाइए!”