ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, बैंक खाते का बैलेंस जानना है तो देने होंगे इतने रुपये, नये नियम लागू

ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, बैंक खाते का बैलेंस जानना है तो देने होंगे इतने रुपये, नये नियम लागू

धनबाद। आपके बैंक खाते में कितना बैलेंस है। यदि आप एटीएम जाकर अपने बैंलेंस की जानकारी लेना चाहते हैं तो फिर इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। केवल यही नहीं, एटीएम कार्ड का इस्तेमाल भी काफी सोच-समझकर करना होगा, क्योंकि मई के महीने में कईबदलाव हुए हैं, जो खाताधारकों के जेब को प्रभावित करेगा।

मई से बदले नियम

मई 2025 से पूर्व अपने बैंक खाते का बैलेंस एटीएम के माध्यम से जानने पर छह रुपये शुल्क देना पड़ता था, लेकिन अब इसके लिए खाताधारियों को सात रुपये देने होंगे। यानी अब पहले के मुकाबले एक रुपये अधिक बैंक काटेगा।

आरबीआई के नए नियम जो मई से लागू हुए हैं उनमें सबसे अधिक प्रभावित करने वाला नियम एटीएम से जमा व निकासी का है। इसमें दो रुपये बढ़ा दिए गए हैं।

यदि आपने मुफ्त एटीएम उपयोग करने की सीमा को पार किया तो फिर पहले की तुलना में अधिक चार्ज देना होगा।

महानगरों में रहने वाले खाताधारकों को तीन बार मुफ्त एटीएम इस्तेमाल की अनुमति दी गई हैं। वहीं, अन्य शहरों में पांच बार मुफ्त लेनदेन की सुविधा मिलेगी। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 19 रुपये देना होगा। पहले यह 17 रुपये बैंक खाते से काटता था।

18 लाख खाताधारियों पर पड़ेगा असर

धनबाद जिले में विभिन्न बैंकों के 277 शाखाएं हैं। इन बैंकों में जिले के करीब 18 लाख खाताधारी है, जो एटीएम का उपयोग करते हैं। इनमें चार लाख खाताधारी है, जिन्हें रुपये एटीएम कार्ड दिया गया है। इनमें से 3 लाख 62341 खाताधारक अपने एटीएम का उपयोग कर रहे हैं।

वहीं, सबसे अधिक एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारी हैं। जिले में इन बैंकों की शाखाएं भी सबसे अधिक हैं। वहीं, एटीएम मशीन भी सर्वाधिक हैं। अब इन खातधारकों को जमा निकासी और बैंलेंस चेक करने के पहले आरबीआई के नए नियमों को जानना आवश्यक है, ताकि उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े।


Related Articles