सर्वें भवंतु सुखिन: व जल संरक्षण के उद्देश्य के साथ 28 जुलाई को निकलेगी कांवड़ यात्रा, पाटन से टोलाघाट तक यात्रा करेंगे शिवभक्त

सर्वें भवंतु सुखिन: व जल संरक्षण के उद्देश्य के साथ 28 जुलाई को निकलेगी कांवड़ यात्रा, पाटन से टोलाघाट तक यात्रा करेंगे शिवभक्त

पाटन विश्राम गृह में बोल बम कांवर यात्रा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के संयोजक श्री जितेंद्र वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी सावन माह में आयोजित होने वाली कांवर यात्रा को लेकर योजनाएं बनाई गईं। सभी सदस्यों ने विगत वर्षों की सफल यात्राओं की समीक्षा करते हुए इस वर्ष की यात्रा को और अधिक भव्य और सुव्यवस्थित बनाने पर विशेष जोर दिया।

संयोजक श्री जितेंद्र वर्मा ने कहा कि भगवान शिव के आशीर्वाद और सभी शिवभक्तों के सहयोग से कांवर यात्रा वर्ष दर वर्ष बड़ी होती जा रही है। इस वर्ष यात्रा का आयोजन 28 जुलाई को सावन के तीसरे सोमवार को किया जाएगा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य “सर्वे भवन्तु सुखिनः” और “जल संरक्षण” को जनमानस तक पहुँचाना है। यात्रा का समापन टोलाघाट में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक के साथ होगा।

समिति द्वारा गांव-गांव में यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठकें आयोजित करने हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही, “एक मुट्ठी दान भगवान शंकर के नाम” अभियान के तहत एकत्रित चावल से महाप्रसादी तैयार कर भक्तों को वितरित किया जाएगा।

बैठक में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय श्रद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। प्रमुख उपस्थितजनों में कमलेश वर्मा (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत), निशा सोनी (उपाध्यक्ष, नगर पंचायत), रानी बंछोर (मंडल अध्यक्ष), दिनेश साहू, अनिल वर्मा, दाऊ केदारनाथ चंद्राकर, प्रमोद वाग, विनोद साहू, योगेश सोनी, विष्णु निषाद, किरण वर्मा ,केशव बंछोर,माधव वर्मा ,गिरधर प्रसाद, योगेश सोनी, राकेश आडील, भास्कर वर्मा, दुलेश्वर सिंह मानकुर ,चित्रसेन साहू, आशीष बंछोर, संजू वर्मा , प्रवीण मढ़रिया ,वासु वर्मा , रामचंद वर्मा , रिंकु वर्मा, गोपीचंद धरमगुड़ी , यशवंत सेन , टीकेंद्र वर्मा , कुणाल वर्मा, विजयकांत वर्मा, यशवंत सेन, अमित वर्मा, देवा साहू, कौशल, सपन साहू, थानेश्वर धीवर, नरेंद्र साहू , सुरेश निषाद, प्रेमलाल साहू, चंद्रसेन साहू, धनेश्वर साहू, पीलाराम , भोजेंद्र साहू, योगेश यादव ,अजय शर्मा, ओंकार सिंह वर्मा, अजय निर्मल सहित दर्जनों कार्यकर्ता और श्रद्धालु शामिल थे।


Related Articles