सोशल मीडिया ऐसे अजीबोगरीब वीडियोज का भंडार है, जिन्हें देखकर आपको अजीब महसूस होने लगेगा. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि एक पत्नी ने शादी की सालगिरह के मौके पर पति की गर्लफ्रेंड को बुलाया और जब दोनों सबके सामने रोमांटिक हो गए, तो बीवी उन्हें देखकर खुशी से तालियां बजाने लगी.ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इसके सच होने की पुष्टि नहीं करता. संभव है कि वीडियो असली हो, पर उसमें जो दावा किया गया है, वो पूरी तरह गलत हो!
ट्विटर अकाउंट @kapil_parod पर अक्सर अजीबोगरीब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक विचित्र वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें दावा किया गया है कि एक पत्नी ने अपनी शादी की सालगिरह के जश्न पर पति की प्रेमिका को भी न्योता दिया. प्रेमिका फंक्शन में शामिल भी हुई और पति ने सबके सामने उसे गले लगाया और फूल भी भेंट किया.
वायरल वीडियो को लेकर अजीब दावा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच में एक दूसरी औरत खड़ी है और पति-पत्नी गले में माला डाले उससे बातें कर रहे हैं. पति सबके सामने उसे गले लगा लेता है और फिर उसे फूल भी भेंट करता है. पति की इस हरकत पर बीवी कुछ नहीं बोलती, उल्टा तालियां बजाने लगती है. ये काफी अजीब वीडियो है, और इस वजह से लोगों द्वारा इसे ट्रोल करना तो स्वाभाविक है.
वीडियो हो रहा है वायरल
वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि पत्नी अपना रास्ता खोल रही है, आज पत्नी ने पति को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाया, कल वो भी अपने बॉयफ्रेंड से मिलने की डिमांड करेगी. एक ने कहा- बहुत ही बड़ा दिल है बीवी का. एक ने कहा- कलियुग में सतयुग वाली बीवी!