यूपी के गोरखपुर में एक चौंका देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने नौकरानी की गर्दन पर चाकू रखा और पति से उसका रेप कराया। मामला खुलने और केस दर्ज होने के बाद यह कांड करने वाले पति-पत्नी फरार हो गए। दोनों की तलाश में जुटी पुलिस ने अब उन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने ये सारा कांड बच्चे की चाहत में किया। चाकू के दम पर नौकरानी को धमका कर पति से उसका रेप कराने से पहले महिला ने बच्चा पैदा करने के एवज में जमीन और फ्लैट का लालच देने की कोशिश भी की थी। उसने कहा था कि तुम मेरे पति से एक बच्चा पैदा करोगी तो मैं अजमेर में जमीन और फ्लैट तुम्हारे नाम कर दूंगी। नौकरानी ने इससे इनकार कर दिया तो उसने गर्दन पर चाकू रख दिया। इसके बाद घर के अंदर नौकरानी के साथ कई दिनों तक यह गुनाह दोहराया जाता रहा।
मामला गोरखपुर के शाहपुर इलाके का है। पिछले साल दर्ज किए गए इस केस के मुताबिक महिला ने बच्चे की चाहत में चाकू के दम पर नौकरानी से पति का संबंध बनवाया था। केस दर्ज होने के बाद से ही दंपति फरार है। अब एसएसपी ने शाहपुर बसंत बिहार कॉलोनी के बृजपाल सिंह और उसकी पत्नी सोनिया सिंह की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा है। आरोपी बृजपाल सिंह मथुरा जिले के नंद गांव कोसीकला का मूल निवासी है।
कुशीनगर की रहने वाली पीड़िता ने शाहपुर थाने में 11 जून 2024 को बृजपाल सिंह और सोनिया पर दुष्कर्म और मारने पीटने का केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया था कि किसी के माध्यम से नंबर लेकर बृजपाल सिंह ने कॉल किया और बोला सुपरवाइजर हूं, घर में खाना बनाने वाली की जरूरत है। इसके लिए 10 हजार रुपये प्रति माह दूंगा। फरवरी 2024 में शाहपुर स्थित बृजपाल के किराए के मकान पर गई और वहां रहकर काम शुरू कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि उसे काम करते कुछ ही दिन हुए थे कि एक रात सोनिया उसके पास शराब पीकर आई। उसने कहा कि शादी के सात साल बाद भी उसका बच्चा नहीं हुआ है। सोनिया ने कहा कि यदि तुम मेरे पति से एक बच्चा पैदा करोगी तो इसके बदले अजमेर में जमीन और फ्लैट तुम्हारे नाम कर दूंगी। नौकरानी का कहना है कि उसने साफ इनकार कर दिया। तब सोनिया ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। इसके बाद अपने पति बृजपाल को बुलाकर उसका रेप कराया। सोनिया ने इस दौरान का वीडियो भी बना दिया। इस घटना के बाद भी कई दिनों तक वह उसके साथ रेप करता रहा। पीड़िता का कहना है कि वह किसी तरह पति-पत्नी के चंगुल भाग कर पुलिस के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी।