Latest Crime News: पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड! प्रेमी के चक्कर में पति को मरवाया, ऐसे हुआ खुलासा

Latest Crime News: पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड! प्रेमी के चक्कर में पति को मरवाया, ऐसे हुआ खुलासा

Delhi Latest Crime News: नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक साल पुराने मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और महिला के बहन के देवर को गिरफ्तार किया है। वारदात को प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दिया गया था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पुलिस एक पुराने भगोड़े प्रीतम प्रकाश की तलाश में अलीपुर पहुंची थी। प्रीतम पर ट्रक लूट के कई मामले दर्ज थे। लंबे समय से फरार चल रहे प्रीतम का फोन हाल ही में एक्टिव हुआ, जिसे ट्रेस करते हुए पुलिस अलीपुर पहुंची। वहां रोहित नाम के युवक के पास से प्रीतम का मोबाइल मिला।

सख्ती से पूछताछ में रोहित ने कबूल किया कि प्रीतम की हत्या हो चुकी है और इसमें उसकी प्रेमिका सोनिया भी शामिल है, जो खुद प्रीतम की पत्नी है। जांच में खुलासा हुआ कि सोनिया और रोहित के अफेयर के चलते दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

कब हुई हत्या?

5 जुलाई 2024 को सोनिया, प्रीतम को सोनीपत ले गई जहां बहन के देवर विजय को 50 हजार की सुपारी देकर हत्या करवाई गई। प्रीतम की लाश 10 जुलाई को सोनीपत में नाले से मिली थी लेकिन पहचान न हो पाने के कारण केस ठंडे बस्ते में चला गया।

बाद में सोनिया ने दिल्ली आकर गुमशुदगी दर्ज कराई और प्रीतम का मोबाइल छिपा लिया। एक साल बाद जब उसी फोन को रोहित ने इस्तेमाल किया, तो पूरा राज खुल गया।

बढ़ रहे पति और पत्नी की हत्या के मामले

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से पति और पत्नी के बीच हत्याकांड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती दिख रही है। इसकी एक प्रमुख वजह किसी तीसरे इंसान से अफेयर होना भी है। हालही में इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड भी बहुत चर्चा में रहा था, जिसमें पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हनीमून के दौरान ही हत्या करवा दी थी। 

यूपी के मेरठ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। सौरभ राजपूत नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी और उसका आरोप पत्नी मुस्कान रस्तोगी और मुस्कान के प्रेमी साहिल पर लगा था। मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की लाश के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में भर दिया था और उसके ऊपर सीमेंट भर दिया था। 


Related Articles