फूट-फूटकर क्यों रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद? दे दी इस्तीफे की धमकी, बोले- हे राम आप कहां हो?

फूट-फूटकर क्यों रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद? दे दी इस्तीफे की धमकी, बोले- हे राम आप कहां हो?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तीन दिन से गायब युवती की लाश नग्न अवस्था में मिलने के बाद राजनीति तेज हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पोस्ट के बाद अब अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मोर्चा खोल दिया है। प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान इस मुद्दे पर बात करते हुए वह फूट-फूटकर रोने लगे। रविवार को अयोध्या में हुए हत्याकांड पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉंफ्रेंस बुलाई, इस दौरान वह बात करते-करते भावुक हो गए और फूट-फूटकर होने लगे। उन्होंने कहा, लोकसभा में हम पीएम नरेंद्र मोदी के सामने बात रखेंगे। यदि न्याय नहीं मिला तो हम लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।

हम बिटीया की इज्जत बचाने में नाकामयाब हुए: अवधेश प्रसाद

अयोध्या सांसद ने कहा- हम बिटिया की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। कैसे यह बेटी के साथ हो गया? हमे इतिहास क्या कहेगा? इस दौरान उनके समर्थक उन्हें ढांढस बंधाते रहे। अवधेश प्रसाद लगातार रोते रहे और सर पीट-पीटकर वह भगवान राम से गुहार लगाने लगे। बार-बार कह रहे थे, -हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम आप कहां हो?

अखिलेश यादव ने प्रशासन पर लगाए आरोप

वहीं एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

सपा प्रमुख ने पोस्ट कर कहा, अयोध्या में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं। उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। अखिलेश यादव ने प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, कि यदि दिन पहले सूचना मिलते ही प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।

अखिलेश ने सरकार से की 1 करोड़ मुआवजे की मांग

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा, जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए।

क्या है पूरा मामला

अयोध्या में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती का शव सूखे नाले में मिला। शव नग्न अवस्था में था। परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की प्रतीक्षा है। युवती का शव लावारिस अवस्था में मिला था, जिसकी कुछ देरबाद पहचान हो सकी। मृतका की आयु करीब 21 वर्ष बताई जा रही है।


Related Articles