छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं में कांकेर जिले की छात्रा इशिका बाला ने 99.17% अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इशिका के बारे में जो जानकारी सामने आई, वह हैरान करने वाली है। 10वीं में टॉप करने वाली इस बेटी को ब्लड कैंसर है और वह इससे बहादुरी से जंग लड़ रही है।
कांकेर जिले के परलकोट पीवी नंबर 51 की रहने वाली इशिका के पिता शंकर बाला किसान हैं और उनकी मां का इति बाला गृहणी है। कैंसर के इलाज के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले साल कैंसर के इलाज के कारण इशिका 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाई थीं। उस समय उनका इलाज चल रहा था, और इस कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी। इस स्थिति में इशिका बहुत मायूस हो गई थीं, लेकिन उनके माता-पिता और शिक्षकों की प्रेरणा ने उन्हें फिर से हिम्मत दी। इस बार इशिका ने कैंसर के इलाज के साथ-साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू की। इलाज के दौरान दर्द और थकान के बावजूद, उन्होंने पूरी तरह से सकारात्मक रहते हुए पढ़ाई की और अपने लक्ष्य को हासिल किया।