India vs New Zealand Head to Head: रविवार यानी 2 मार्च 2025 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में एक अहम मुकाबला खेला जाना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रही है। ऐसे में दोनों की कोशिश जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की होगी।
भारत-न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी? (IND vs NZ Head To Head)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 118 मुकाबले हो चुके हैं। इन मैचों में भारत ने 60 बार जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 बार जीत दर्ज की है। इस तरह भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड के मुकाबले भारी है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में दोनों ही टीम एक बार फिर अपना दमखम दिखाने को बेताब होगी।
दुबई में ऐसा रहा है रिकॉर्ड
2 मार्च को होने वाला मैच न्यूट्रल वेन्यू (दुबई) पर खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें 31 बार पहले भी आमने सामने आ चुकी हैं। इन मैचों में न्यूजीलैंड ने थोड़ी बढ़त बनाई हुई है, क्योंकि उसने 16 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि टीम इंडिया ने 15 मैचों में विजय प्राप्त की है। न्यूट्रल वेन्यू पर खेलते वक्त दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं, और यह आंकड़े बताते हैं कि दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी टक्कर देती हैं।
फाइनल में भारत को मिली थी शिकस्त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। साल 2000 में जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल खेला गया था तो न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में शानदार रहा है।
दुबई की पिच से किसे मिलेगी मदद
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह मुकाबला मजेदार हो सकता है। दुबई की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए मुफीद रही है, जहां बड़े स्कोर बनते हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम ने 36 मैचों में जीत हासिल की है।