PM Kisan 21st Installment News: नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के इंतजार के बीच केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। 11 अक्टूबर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दिन प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन पर आत्मनिर्भर योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी है।
कृषि मंत्री के मुताबिक 42000 करोड़ से ज्यादा योजनाओं की सौगात किसानों को मिलेगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दालों में हम अभी भी आत्मनिर्भर नहीं बन पाए हैं। जबकि हम सबसे बड़े उत्पादक हैं। दालों में आत्मनिर्भरता पाने के लिए दलहन मिशन का लक्ष्य 2030-31 तक रखा गया है। इस दौरान दालों के क्षेत्रहल 275 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 310 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह दालों का उत्पादन भी 242 लाख टन से बढ़ाकर 350 लाख टन करना है।
किसानों को मुफ्त में मिलेंगे बीज
ICAR किसानों के लिए दलहन के हाइब्रिड बीज बनाएगी। किसानों को बीजों की मिनी किट उपलब्ध कराई जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि 126 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज किसानों को बांटे जाएंगे। इसके अलावा 88 लाख निशुल्क बीज के किट भी बांटे जाएंगे। किसानों को पारंपरिक बीज के साथ हाइब्रिड बीजों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। रबी के इस सीजन से ही बीज दिए जाएंगे। इसके अलावा 1000 प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। पीएम मोदी इस योजना की शुरुआत करेंगे।
कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त?
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि 11 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त किसानों के खाते में नहीं भेजी जाएगी। ऐसे में 9.7 करोड़ किसानों का 2000 रुपये का इंतजार बढ़ गया है।