WhatsApp Feature Update : व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म अब हर किसी की जरूरत बनता जा रहा हैं। जहां पर चैटिंग किए बिना कोई भी रह नहीं सकता हैं। हाल ही में व्हाट्सएप पर नया Status Ads नाम का एक फीचर अपडेट हुआ है जो स्टोरी में ads को शामिल करते हैं। आखिर इसके इस्तेमाल का क्या असर पड़ने वाला है चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में सब कुछ ।
जानिए कैसा है यह फीचर
आपको बताते चलें, WhatsApp Status Ads फीचर नया फीचर अपडेट है। जहां पर इस नए फीचर में यूजर्स को स्टेटस सेक्शन में स्क्रॉल करते समय बीच-बीच में ऐड्स दिखेंगे। इसके अलावा इस फीचर में वही स्टेटस हैं जो आपके कॉन्टैक्ट्स पोस्ट करते हैं, और आप उन्हें 24 घंटे के अंदर देख सकते हैं. अब जब आप एक के बाद एक स्टेटस देखेंगे, तो उनके बीच में आपको Meta के पब्लिश किए गए Ads नजर आ सकते हैं।
कैसे और कहां देख सकेंगे Ads
आपको इस नए फीचर के मुताबिक ads status स्टोरी के साथ देखने के लिए मिलेंगे। आप अपने किसी फ्रेंड या फैमिली मेंबर का WhatsApp Status देख रहे होंगे, तो कुछ स्टेटस के बाद आपको Sponsored स्टेट्स ऐड्स नजर आएंगे. ये Sponsored स्टेटस असल में Ad होगा, जिसे Meta दिखाएगा। अगर आप इस फीचर में ads नहीं देखना चाहते हैं तो बाकी स्टेटस की तरह स्वाइप करके स्किप कर सकते हैं। यहां पर Ads की बात करें तो, आप ads यहां पर कई तरह के देख सकते हैं। नए मोबाइल फोन या गैजेट्स के ऐड, ई-कॉमर्स कंपनियों के डिस्काउंट ऑफर्स, फिल्मों या वेब सीरीज के ट्रेलर, ब्यूटी, फैशन और फूड ब्रांड्स के प्रोमोशन भी दिख सकते हैं।
क्या बंद कर सकते हैं इस फीचर को
आपको बताते चलें, व्हाट्सएप के इस नए फीचर को ऑफ या बंद करने का कोई डायरेक्ट ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसके लिए आपको ध्यान देने की जरूरत है।