Caste Census : कांग्रेस ने 1951 से जाति जनगणना कराने के लिए क्या किया? जाति जनगणना पर बोले डिप्टी सीएम अरुण साव

Caste Census : कांग्रेस ने 1951 से जाति जनगणना कराने के लिए क्या किया? जाति जनगणना पर बोले डिप्टी सीएम अरुण साव

रायपुर। जाति जनगणना को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी कांग्रेस के बीच घमासान जारी है। यह घमासान केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए जाति जनगणना के फैसले के बाद से जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है ,उन्होंने कांग्रेस से सीधे तौर पर सवाल किया है कि, कांग्रेस ने साल 1951 से जाति जनगणना कराने के लिए क्या किया?

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार द्वारा किए गए हर काम का श्रेय लेने के लिए तैयार है। उन्होंने 1951 से जाति जनगणना कराने के लिए क्या किया? आज जनता जानती है कि अगर कोई उनके कल्याण के लिए काम करता है, तो वह पीएम मोदी हैं।

जाति जनगणना के फैसले को कांग्रेस ने बताया पार्टी की जीत

केंद्र सरकार के जाति जनगणना के फैसले को कांग्रेस ने पार्टी की जीत करार दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, मैं राहुल गांधी जी को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि वे लगातार देश हित में जातिगत जनगणना की मांग उठाते रहे हैं, ताकि पूरे देश में SC-ST, OBC वर्ग की हिस्सेदारी की सच्चाई बाहर आए।

पहले तो सरकार ने जातिगत जनगणना न कराने की बात कही, लेकिन आखिर में राहुल गांधी जी के दबाव के चलते उन्होंने जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है। यह हमारी और कांग्रेस पार्टी की जीत है।

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार 30 अप्रैल को हुई ‘सुपर कैबिनेट’ बैठक में कई ऐतिहासिक और अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों में सबसे बड़ा फैसला जाति जनगणना को लेकर आया है। इसके अलावा गन्ना किसानों के लिए FRP बढ़ाया गया है और मेघालय से असम को जोड़ने वाले 4-लेन हाईवे को मंजूरी दी गई ।


Related Articles