CG Weather: छत्तीसगढ़ में कल से बदलेगा मौसम, कई जगह आंधी-बारिश का अलर्ट, 60 km/h की रफ्तार से चलेगी हवा

CG Weather: छत्तीसगढ़ में कल से बदलेगा मौसम, कई जगह आंधी-बारिश का अलर्ट, 60 km/h की रफ्तार से चलेगी हवा

Chhattisgarh Weather Report: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार है. भीषण गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 मई से प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. गरज-चमक के साथ मध्यम से तीव्र बारिश, तेज़ हवाएं और तूफानी गतिविधियों की संभावना जताई गई है. आगामी कुछ दिनों में तापमान में भी उतार-चढ़ाव के आसार हैं. वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून के धीरे-धीरे सक्रिय होने की परिस्थितियां भी अनुकूल होती जा रही हैं.

21 मई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं (40-60 किमी प्रति घंटा) और गरज-चमक की संभावना है. कुछ स्थानों पर तेज़ आंधी-तूफान भी दर्ज हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

तापमान में उतार-चढ़ाव
अगले 48 घंटों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी तथा उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में प्री-मानसून गतिविधियां तेज़ हो रही हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं.

बीते 24 घंटों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. रायपुर में अधिकतम तापमान 40.6°C और पेण्ड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 23.6°C रिकॉर्ड किया गया. पंजाब से लेकर उत्तर बंगाल तक एक पूर्व-पश्चिमी द्रोणिका सक्रिय है. मध्य महाराष्ट्र से रायलसीमा तक एक और द्रोणिका बनी हुई है. पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है, जो मानसून गतिविधियों को समर्थन दे रहा है.

रायपुर शहर के लिए पूर्वानुमान
20 मई को रायपुर में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम 28°C रहने की संभावना है. हालांकि बारिश की संभावना है.


Related Articles