Bihar Election 2025: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में आज से बीजेपी के दिग्गजों की एंट्री हो रही है। आज से केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 दिन के बिहार दौरे पर हैं तो बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ दो चुनावी रैलियां करने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ पहले दानापुर में बीजेपी नेता रामकृपाल यादव के नॉमिनेशन में शामिल होंगे, उसके बाद उनकी रैली होगी। योगी की दूसरी रैली सहरसा में होगी जहां वह पहले बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन झा के नामांकन में शामिल होंगे।
वहीं, दिग्गजों के नॉमिनेशन भी शुरू हो चुके हैं। आज बीजेपी के दिग्गजों के पर्चा दाखिल करने का दिन है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस बरकरार है। सीट बंटवारे से पहले ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
सम्राट चौधरी तारापुर सीट से दाखिल करेंगे पर्चा
आज बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। ये सीट पिछले 15 सालों से जेडीयू का गढ़ रही है। नामांकन के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह भी रहेंगे तो वहीं दानापुर सीट पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव पर्चा भरने जा रहे हैं, उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे।