नई दिल्ली: Weather Report Today India उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल-बदला नजर आ रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। आज दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। वहीं 28 फरवरी को तेज आंधी और बारिश की संभावना है। इसी बीच आइए जानते है अन्य राज्यों में आज मौसम। कैसा रहेगा ।
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 से 28 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और 28 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम 17°C रहने की संभावना है। 1 मार्च को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 27°C तक पहुंच सकता है। 2 और 3 मार्च को तापमान में हल्की गिरावट के साथ सुबह और शाम को ठंड महसूस होगी।
UP-राजस्थान में बारिश
राजस्थान में भी मौसम खराब बना हुआ है। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर और उदयपुर में बादल छाने के आसार हैं। 27 फरवरी को भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में
उत्तर प्रदेश में भी 27 फरवरी से तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड में इजाफा होगा। लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर और पश्चिमी-पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।