Weather Report Today : बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी

Weather Report Today : बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी

नई दिल्ली। फरवरी का महीना अब आखिरी पड़ाव पर है। देश के कुछ इलाकों में सुबह और शाम हल्की ठंडक महसूस हो रही है, जबकि दोपहर में तापमान बढ़ने से गर्मी का एहसास हो रहा है। तो कहीं बारिश के छिटें भी पड़ रहे हैं। IMD के मुताबिक, मार्च की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज 25 फरवरी से उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 28 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

Read More : सुबह सुबह कोलकाता में भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, 5.1 रही तीव्रता

आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट
पहाड़ी इलाकों में एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर यूपी-बिहार, दिल्ली, राजस्थान व अन्य राज्यों पर देखने को मिलेगा। पहाड़ी इलाकों में ठंड पहले से ही जारी है, बारिश और बर्फबारी के कारण ठिठुरन और बढ़ सकती है। इसके अलावा साइक्लोन सर्कुलेशन के चलते मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिजोरम में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

Read More : मध्यप्रदेश पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, टीआई स्तर के कई पुलिसकर्मियों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली नई पदस्थापना

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज कुछ दिनों से बदला नजर आ रहा है। उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं का प्रभाव कम होने के कारण प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि, आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे गर्मी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। हालांकि, इसके बाद अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।


Related Articles